स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 10 July 2013 01:16:14 PM
नई दिल्ली। सांस्कृतिक सौहार्द के लिए वर्ष 2013 का टैगोर पुरस्कार जाने-माने संगीतज्ञ जुबीन मेहता को प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गठित एक उच्च स्तरीय ज्यूरी ने 4 जुलाई 2013 को किए गये एक विस्तृत विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। जुबीन मेहता यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे गणमान्य व्यक्ति हैं। इस पुरस्कार को चयन करने वाली उच्च स्तरीय समिति में प्रधानमंत्री के अलावा भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर, लोक सभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और गोपालकृष्ण गांधी शामिल हैं।
सरकार ने गुरूदेव रबींद्रनाथ टैगोर के 150वें जन्मोत्सव समारोहों के दौरान इस वार्षिक पुरस्कार की शुरूआत की थी। वर्ष 2012 में प्रथम टैगोर पुरस्कार जाने माने भारतीय सितार वादक पंडित रविशंकर को प्रदान किया गया था। इस पुरस्कार के साथ एक करोड़ रूपये की धनराशि, प्रशस्तिपत्र और स्मृतिचिन्ह के साथ-साथ पारंपरिक हस्तकला या हस्तशिल्प की एक उत्कृष्ट कृति भेंट की जाती है। यह पुरस्कार राष्ट्रीयता, जाति, भाषा, नस्ल, धर्म अथवा लिंग से परे है और इसे प्राप्त करने की पात्रता सभी व्यक्तियों में हो सकती है।