स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 10 July 2013 01:28:18 PM
नई दिल्ली। डाक विभाग ने उतराखंड राज्य के प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों की सहायता के उद्देश्य से राहत सामग्री के पार्सलों को डाक शुल्क से मुक्त करने का निर्णय लिया है। यह सुविधा दिल्ली डाक सर्किल के निम्नलिखित मुख्यालयों में 35 किलोग्राम तक के पार्सल के लिए है, जिसमें कपड़े, कंबल, गर्म कपड़े, चादरें, दवाईयां, तिरपाल, प्लास्टिक शीट, टॉर्च, तथा लंम्बे समय चलने वाली भोजन सामग्री जैसी चीज़ें भेजी जा सकतीं हैं।
यह सुविधा नि:शुल्क है और केवल 20 जुलाई 2013 तक ही है, जो नई दिल्ली जीपीओ, दिल्ली जीपीओ, संसद मार्ग मुख्यालय, इंद्रप्रस्थ मुख्यालय, लोधी रोड मुख्यालय, कृष्णा नगर मुख्यालय, सरोजनी नगर मुख्यालय, रमेश नगर मुख्यालय, अशोक विहार मुख्यालय, झिलमिल, कालकाजी मुख्यालय और नारायणा मुख्यालय पर उपलब्ध होगी। इस प्रकार के पार्सलों के पैकेट पर 'उत्तराखंड के लिए राहत सामग्री' लिखें, साथ ही इस पते का उल्लेख करें-वरिष्ठ पोस्टमास्टर, देहरादून जीपीओ, देहरादून- 248001 (उत्तराखंड)। अन्य किसी जानकारी के लिए इस नंबर पर फोन करें-011-23632391 या इस पते पर ई मेल करें- adpo-dl@indiapost.gov.in