स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 11 July 2013 12:24:01 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम लिमिटेड यानि नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (एनसीआरटीसी) के गठन को अनुमोदन प्रदान कर दिया। इसका गठन कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत होगा और इसकी प्रारम्भिक पूंजी 100 करोड़ रखी गई है जिसका इस्तेमाल इसका डिज़ाइन बनाने, विकास करने, लागू करने का, वित्तपोषण करने, संचालन और अनुरक्षण करने आदि में किया जायेगा। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के क़स्बों को आरामदायक तेज परिवहन उपलब्ध कराना है, ताकि तेजी से बढ़ रही परिवहन की मांग पूरी की जा सके। हर कॉरीडोर के लिए यह कंपनी अगर चाहे, तो सहायक कंपनियां गठित कर सकेगी।
वास्तविक लागत, वित्त पोषण योजना, गलियारों का विवरण, रियल स्टेट का विकास, ट्रांजिट ऑरिऐंटिड डेवलपमेंट के जरिए वित्त पोषण जल्दी ही तय कर लिया जायेगा और विस्तृत परियोजनाओं में दर्ज कर दिया जायेगा। ये बाद में हर गलियारे की मंजूरी के प्रस्तावों को प्रोसेस करने के काम आयेंगे। विस्तृत परियोजना रिपोर्टें तैयार की जा रही हैं। मंत्रिमंडल की मंजूरी के दो महीनों के अंदर एनसीआरटीसी की स्थापना कर दी जायेगी। प्रस्ताव के अनुसार एनसीआरटीसी इस परियोजना के गलियारे आदि तय करने की एजेंसी होगी। परिकल्पना की जा रही है कि दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन भी इसी तरह के गलियारे विकसित और चालू करेगा जिससे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को लाभ होगा।