स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 16 July 2013 06:54:32 AM
नई दिल्ली। रक्षा राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने दिल्ली में एनसीसी की वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस वेबसाइट में एनसीसी की गतिविधियां, एनसीसी से जुड़ने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने की जानकारी और ऑनलाइन नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। वेबसाइट में 15 लाख कैडेटों की विस्तृत जानकारी, कर्मचारियों और आवश्यक वस्तुओं का प्रबंधन प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी और बजट से संबंधित जानकारी भी होंगी।
इससे पहले एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीएस भल्ला ने उपस्थित लोगों को बताया कि वेबसाइट से एनसीसी संगठन में स्वचालन शुरू हो जायेगा, जहां सभी कैडेटों के प्रदर्शन का विवरण भी होगा, जो एनसीसी से जुड़े सभी पक्षों को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जायेगा। रक्षा राज्यमंत्री ने स्वचालन को बढ़ावा देने के लिए तकनीक के इस्तेमाल के लिए एनसीसी मुख्यालय की कोशिशों की सराहना की और कहा कि नई वेबसाइट से कैडेटों को प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी मिलने में आसानी होगी। उन्होंने युवाओं में अनुशासन और नेतृत्व के गुण उभारने के लिए एनसीसी के कार्यों की प्रशंसा भी की। एनसीसी की वेबसाइट www.nccindia.nic.in है।