स्वतंत्र आवाज़
word map

रसोई गैस स्‍कीम एक महान उपलब्धि-मोईली

रसोई गैस लाभ हस्‍तांतरण योजना लागू करने की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 17 July 2013 10:04:01 AM

veerappa moily

नई दिल्‍ली। केंद्रीय पेट्रो‍लियम और प्राकृतिक गैस मंत्री एम वीरप्‍पा मोइली ने कहा है कि रसोई गैस प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण योजना को लागू करना एक बड़ी कामयाबी है और यह स्‍कीम बहुत सफल रही है। इस स्‍कीम को 19 जिलों में लागू करने की एक समीक्षा बैठक में मोइली ने एलान किया कि शुरूआत के बाद से छह हफ्ते के अंदर 2.28 मिलियन लेन-देन पूरे किये गये और इससे 1.25 मिलियन रसोई गैस उपभोक्‍ता परिवारों को लाभ पहुंचा। मोइली ने कहा कि जहां यह स्‍कीम एक महान उपलब्धि रही है, वहीं हमें किसी प्रकार की ढिलाई बरतने की जरूरत नहीं है।
उन्‍होंने कहा कि सभी जिलों के अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे फील्‍ड में आने वाली समस्‍याओं की वे जानकारी दें, ताकि उन्‍हें दूर करने के उपाय किये जा सकें। समीक्षा बैठक में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री पी लक्ष्‍मी, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष नंदन नीलेकणी, पेट्रोलियम सचिव विवेक राय, डीबीटी मिशन के निदेशक एस सुंदरेशन तथा कई सरकारी तेल कंपनियों के अध्‍यक्ष शामिल थे। इसमें वरिष्‍ठ अधिकारी और अन्‍य हितधारक भी मौजूद थे। स्‍कीम में देश के 72 लाख उपभोक्‍ता, 600 वितरक और 19 जिले आते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]