स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 21 July 2013 07:51:43 AM
नई दिल्ली। भारत सरकार ने उत्तरी कर्नाटक शहरी क्षेत्र निवेश कार्यक्रम के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ छह करोड़ अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उत्तरी कर्नाटक में कई कस्बों में शहरी सेवाओं में सुधार करने और नगरीय एवं प्रयोजना प्रबंधन क्षमता सुदृढ़ करने के लिए यह समझौता उत्तरी कर्नाटक शहरी क्षेत्र निवेश कार्यक्रम के अंतर्गत 27 करोड़ अमरीकी डॉलर की कुल सुविधा के तहत तीसरी परियोजना है।
इस परियोजना के अंतर्गत छह शहरों में सीवर नेटवर्क का विकास किया जाएगा और दो अन्य शहरों में पुनर्वास एवं पेयजल प्रणाली के विस्तार में सहायता की जाएगी। इस कार्यक्रम से करीब एक लाख परिवारों को लाभ पहुंचेगा। वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग में संयुक्त सचिव निलय मिताश ने भारत सरकार की ओर से और भारत में एशियाई विकास बैंक के कंट्री डायरेक्टर हुन किम ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। परियोजना समझौते पर कर्नाटक सरकार की ओर से राज्य सरकार के शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव पीएन श्रीनिवासाचार्य और कर्नाटक शहरी ढांचा विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड (केयूआईडीएफसी) की ओर से प्रबंध निदेशक दर्पण जैन ने हस्ताक्षर किए।