स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रपति की महारानी एलिजाबेथ को बधाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 24 July 2013 11:11:46 AM

prince williams with son and wife

नई दिल्‍ली / ब्रिटेन। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उनकेराज परिवार में नएसदस्‍य के आगमन पर बधाई दी है। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि राज परिवार में सबसे छोटे सदस्‍य के आगमन के समाचार से भारत में हर्ष और उल्‍लास का माहौल है। इस आनंद के अवसर पर मैं भारत की जनता, भारत सरकार और अपनी तरफ से कैंब्रिज के ड्यूक और डचेस को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, हम शाही दंपत्‍ती और नवजात राजकुमार की प्रसन्‍नता और अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की कामना करते हैं।
दस घंटे की प्रसव पीड़ा के बाद 31 वर्षीय केट ने सोमवार को यहां के सेंट मेरी अस्पताल के लिंडो विंग में बेटे को जन्म दिया। बेटे का नाम फिलहाल नहीं रखा गया है, लेकिन उसे प्रिंस ऑफ कैंब्रिज के तौर पर जाना जाएगा। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बुधवार को अपने नवजात प्रपौत्र को देखने पहुंची और वहां आधे घंटे का समय गुजारा। महारानी दो दिन के शिशु को देखने अपने निवास बकिंघम पैलेस से प्रिंस विलियम और केट के घर केंसिंगटन पैलेस पहुंची। दादा प्रिंस चार्ल्स और पिता प्रिंस विलियम के बाद यह शिशु ब्रिटिश ताज के उत्तराधिकारियों की सूची में तीसरे नंबर पर है। महारानी अकेले ही बच्चे को देखने गई थीं। उनके पति ड्यूक ऑफ एडिनबरा उनके साथ नहीं थे। पेट के ऑपरेशन के बाद वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। कल बकिंघम पैलेस में आयोजित एक भोज में 87 वर्षीय महारानी ने कहा कि वह अपने तीसरे प्रपौत्र के जन्म से बहुत खुश हैं।
महारानी शुक्रवार को अपने पारंपरिक ग्रीष्मावकाश के लिए स्कॉटलैंड के बालमोरल रवाना होने वाली हैं। महारानी ने पहले कहा था कि उन्हें आशा है कि वह अपने ग्रीष्मावकाश पर जाने से पहले अपने प्रपौत्र को देख सकेंगी और ऐसा लगता है कि बच्‍चे ने भी अपनी पड़दादी की बात सुन ली। महारानी की यात्रा के तुरंत बाद ड्यूक और डचेज ऑफ केंब्रिज अपने नवजात शिशु के साथ केट के माता-पिता के घर रवाना हो गए। ब्रिटिश राजघराने की बहू केट मिडलटन चाहती भी थीं कि उन्हें बेटा हो और उनकी यह हसरत पूरी भी हो गई। यह बात एक ब्रिटिश सैनिक ने कही है। दरअसल, अपनी गर्भावस्था के दौरान डचेज ऑफ कैंब्रिज ने हैंपशायर में सेंट पैटिक दिवस पर आयोजित परेड के बाद एक ब्रिटिश सैनिक से बातचीत के दौरान बेटा होने की ख्वाहिश व्यक्त की थी। गाडर्समैन ली व्हीलर ने बताया कि वह उनसे उनके होने वाले बच्चे को लेकर बात कर रहा था। मैंने उनसे पूछा था कि क्या आप जानती हैं कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की? तो उन्होंने कहा कि फिलहाल नहीं जानती, साथ ही यह भी कहा था कि वह चाहती हैं कि उन्हें बेटा हो, जबकि उनके पति प्रिंस विलियम बेटी चाहते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]