स्वतंत्र आवाज़
word map

आगरा में स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 24 July 2013 11:51:51 AM

clean india campaign taj mahal

आगरा। केंद्रीय पर्यटन मंत्री के चिरंजीवि ने आज आगरा के ताज महल में प्रायोगिक तौर पर ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ की शुरूआत की। ताज महल दूसरा ऐसा ऐतिहासिक स्‍थल है, जहां यह परियोजना चलाई जा रही है। इससे पहले जून 2012 में दिल्‍ली में कुतुब मिनार में इसे शुरू किया गया था।
पर्यटन मंत्रालय के स्‍वच्‍छ भारत अभियान का उद्देश्‍य देश में पर्यटकों के आगमन को बढ़ाना है तथा सेवाओं की गुणवत्‍ता सुधारने के साथ देशभर में पर्यटक स्‍थलों के आस-पास स्‍वच्‍छ माहौल उपलब्‍ध कराना है। पर्यटन मंत्रालय के अनुरोध पर तेल और प्राकृतिक गैस कमीशन (ओएनजीसी) स्‍मारक में पर्यटक सुविधाओं के उन्‍नयन सहित ताज महल परिसर की आस-पास की जगह के रख-रखाव पर सहमत हो गया है। ओएनजीसी स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत शामिल कार्यों के लिए राशि सीधे तौर पर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण को देगा। इस अभियान के तहत पेयजल सुविधाओं, स्‍वच्‍छता, कचरे के डिब्‍बे रखना, मरम्‍मत जैसे कार्य शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]