स्वतंत्र आवाज़
word map

आकाशवाणी पर धारावाहिक जमुनिया शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 July 2013 10:44:31 AM

jamuniya serial

नई दिल्‍ली। आकाशवाणी ने अपने राष्‍ट्रीय नेटवर्क पर जमुनिया नामक एक नया साप्‍ताहिक रेडियो धारावाहिक का प्रसारण शुरू किया है। आधे घंटे के साप्‍ताहिक धारावाहिक को प्रत्‍येक शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे आकाशवाणी अपने इंद्रप्रस्‍थ चैनल पर प्रसारित करेगा।
जमुनिया एक गरीब महिला की कहानी है, लेकिन वह काफी उत्‍साह वाली महिला है। उसने अपने साहस और वचनबद्धता के जरिए अपने गांव वालों को आवाज़ दी और उन्‍हें सरकार की विभिन्‍न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक बनाया। गांव वाले उससे प्रेरित हुए और इससे उनके बीच नई जागरूकता आई। यह धारावाहिक 26 कड़ियों में प्रत्‍येक शुक्रवार 21.30 बजे प्रसारित किया जाएगा। भारत के लाखों गांवों की बदलती छवि को यह धारावाहिक प्रस्‍तुत करता है। इंद्रप्रस्‍थ चैनल के साथ रेडियो धारावाहिक को आकाशवाणी के अन्‍य केंद्रों से भी प्रसारित किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]