स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 29 July 2013 10:24:21 AM
नई दिल्ली। भारत और सेनेगल के बीच प्राचीन और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। सांस्कृतिक आदान-प्रदान के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए दोनों देशों ने 29 जुलाई 2013 को नई दिल्ली में 2013-2015 अवधि हेतु ‘सांस्कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम’ पर हस्ताक्षर किए। भारत सरकार की ओर से संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच और सेनेगल सरकार की ओर से संस्कृति मंत्री एचई अदबोल अज़ीज एमबे ने सांस्कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए। यह कार्यक्रम 3 वर्ष के लिए वैध है। तत्पश्चात यह तब तक प्रभावी रहेगा, जब तक कि एक नए आदान-प्रदान संबंधी कार्यक्रम पर हस्ताक्षर नहीं हो जाते।
सांस्कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम के अंतर्गत रंगमंच के क्षेत्र में विशेषज्ञों का आदान-प्रदान। रचनात्मक गतिविधियों, ऑडियो विज्युअल, संगीत, नृत्य, रंगमंच और कठपुतली के क्षेत्रों में प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करना। सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाशन का आदान-प्रदान। पूर्व ऐतिहासिक पुरातत्व के क्षेत्र में विशेषज्ञों का आदान-प्रदान, सांस्कृतिक संपत्तियों और स्मारकों के पुनरूद्धार के क्षेत्र में प्रयोगशाला संबंधी प्रशिक्षण उपलब्ध कराना। संबंधित रेडियो और टीवी संगठनों के ज़रिए दोनों पक्षों के जीवन और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को बताते कार्यक्रमों का आदान-प्रदान। खेल के क्षेत्र में अनुभवों का आदान-प्रदान और विभिन्न क्षेत्रों में खेल टीमों/कोचों के आदान-प्रदान की संभावनाओं को ढूंढना। संस्कृति के विभन्न आयामों को दर्शाते सांस्कृतिक सप्ताह आयोजित करना शामिल है।