स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 29 July 2013 10:38:54 AM
नई दिल्ली। भारत सरकार ने (i) मूल्य आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए ''7.28 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2019'' (ii) मूल्य आधारित नीलामी के जरिए 7,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए ''7.16 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2023'' (iii) मूल्य आधारित नीलामी के जरिए 3,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए ''8.28 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2032'' तथा (iv) मूल्य आधारित नीलामी के जरिए 2,000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की अधिसूचित राशि के लिए ''7.40 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2035'' की बिक्री (पुन: जारी) की घोषणा की है। यह नीलामी समरूप मूल्य विधि के जरिए की जाएगी। नीलामी मुंबई का फोर्ट स्थित भारतीय रिज़र्व बैंक कार्यालय 2 अगस्त 2013 (शुक्रवार) को करेगा।
सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में अप्रतिस्पर्धी बोली व्यवस्था की योजना के अनुसार स्टॉक की बिक्री की अधिसूचित राशि का 5 प्रतिशत तक की राशि, पात्र व्यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित की जाएगी। स्टॉक की प्रतिस्पर्धी और अप्रतिस्पर्धी बोलियां इलैक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में भारतीय रिज़र्व बैंक के कोर बैंकिंग सोल्युशन (ई-कुबेर) प्रणाली के तहत 2 अगस्त 2013 तक जमा की जानी चाहिए। अप्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह साढ़े दस से साढ़े ग्यारह बजे तक और प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह साढ़े दस से दोपहर बारह बजे के बीच जमा करनी होगी।
नीलामी के परिणाम की घोषणा 2 अगस्त 2013 को की जाएगी तथा सफल बोलीदाताओं को 5 अगस्त 2013 (सोमवार) को भुगतान करना होगा। स्टॉक भारतीय रिज़र्व बैंक के समय-समय पर संशोधित परिपत्र संख्या-आरबीआई/2006-07/178 दिनांक 16 नवंबर 2006 के अनुसार जारी 'केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों में जब लेन-देन जारी किया गया' के बारे में दिशा-निर्देशों के अनुरूप 'जब जारी किया गया' की ट्रेडिंग के लिए पात्र होगा।