स्वतंत्र आवाज़
word map

आईओसी का चुकता अंश पूंजी का वि‍नि‍वेश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 3 August 2013 10:48:51 AM

नई दिल्‍ली। ति‍आर्थि‍क मामलों की केंद्रीय मंत्रि‍मंडलीय समि‍ति ‍ने इंडि‍यन ऑयल कार्पोरेशन लि‍मि‍टेड की 78.92 प्रति‍शत अंश पूजी में से 10 प्रति‍शत चुकता अंश पूंजी के वि‍नि‍वेश को स्‍वीकृति प्रदान कर दी है। भारतीय प्रति‍भूति‍यां वि‍नि‍मय बोर्ड (सेवी) के नि‍यम और वि‍नि‍यमन के अनुसार घरेलू बाजार में नि‍र्गम के माध्‍यम से इसका वि‍नि‍वेश कि‍या जाएगा। इस वि‍नि‍वेश के बाद कंपनी में भारत सरकार की अंशधारि‍ता घट कर 68.92 प्रति‍शत रह जाएगी। दिनांक 31 मार्च 2013 को कंपनी की चुकता अंश पूंजी 2,428 करोड़ रुपए थी, कंपनी में भारत सरकार की चुकता अंश पूंजी 78.92 प्रशत है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]