स्वतंत्र आवाज़
word map

शिशु मृत्‍यु दर घटाने के लिए कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 7 August 2013 12:04:44 PM

Infant

नई दिल्‍ली। जिन राज्‍यों ने नवजात शिशुओं की मृत्‍यु दर विभिन्‍न उपायों के जरिए कम रखी है, उन्‍हें प्रोत्‍साहन देने का कोई प्रस्‍ताव नहीं है। राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के अंतर्गत सरकार ने फिलहाल नवजात शिशु मृत्‍यु दर घटाने के लिए कार्यक्रम बनाए गए हैं। नवजात शिशु परिचर्या सुविधाओं को मजबूत बनाया जाएगा और इसके लिए जिला स्‍तर पर नवजात स्थिरता इकाइयां तथा नवजात परिचर्या केंद्र खोले जाएंगे। जहां भी प्रसव की सुविधा है, वहां नवजात परिचर्या केंद्र भी खोले जाएंगे। इस समय देश भर में 448 नवजात शिशु परिचर्या केंद्र, 1574 नवजात स्थिरता इकाइयां और 13219 नवजात परिचर्या केंद्र काम कर रहे हैं। इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम आदि भी चल रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]