स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 7 August 2013 12:15:45 PM
नई दिल्ली। कार्मिक लोक शिकायत, पेंशन और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया है कि जैतापुर में दो नाभिकीय संयंत्रों के निर्माण हेतु फ्रेंच कंपनी 'अरेवा' के साथ वाणिज्यिक समझौता हस्ताक्षरित नहीं किया है। विदेशी सहकार पर आधारित नाभिकीय विद्युत रिएक्टरों के सभी पहलुओं के मामले में सुरक्षा को सर्वाधिक प्राथमिकता दी जाती है और उन्हें उनकी सुरक्षा की पुनरीक्षा करने तथा विक्रेता देश के विनियामक प्राधिकारी और भारत के परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद (एईआरबी) ने प्रमाणित किए जाने के बाद ही स्थापित किया जाता है।
ऐसे रिएक्टरों को, परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद से विस्तृत पुनरीक्षा किए जाने के बाद स्थलवार अनुमति प्रदान किए जाने के अनुसार ही स्थापित किया जाता है। तकनीकी-वाणिज्यिक पहलुओं पर किए जाने वाले विचार-विमर्श का उद्देश्य इन रिएक्टरों ने उत्पादित की जाने वाली बिजली की व्यवहार्य शुल्क-दर सुनिश्चित करने के मूलभूत उद्देश्य को हासिल करना है।