स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 7 August 2013 12:29:40 PM

नई दिल्‍ली। वि‍देश मंत्री सलमान खुर्शीद ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखि‍त उत्‍तर में बताया कि चीन जनवादी गणराज्‍य के राष्‍ट्रीय आर्थि‍क एवं सामाजि‍क वि‍कास हेतु 12वीं पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा के संबंध में हाल ही में जारी दस्‍तावेज में उल्‍लेख है कि‍ चीनी प्राधि‍कारि‍यों ने ति‍ब्‍बती स्‍वायत्‍त क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्‍य धारा पर तीन और जल वि‍द्युत परि‍योजनाओं के कार्यान्‍वयन को मंजूरी दी है। जांगमू में एक जल वि‍द्युत परि‍योजना नि‍र्माणाधीन है।
उन्‍होंने कहा कि सरकार ब्रह्मपुत्र नदी पर हो रहे सभी घटनाक्रमों पर सावधानी पूर्वक नजर रखती है। एक नि‍म्‍न तटवर्ती राष्‍ट्र के नाते भारत को नदी जल का उपयोग करने के सुस्‍पष्‍ट अधि‍कार हैं और भारत ने चीन जनवादी गणराज्‍य की सरकार के सर्वोच्‍च स्‍तरों सहि‍त चीनी प्राधि‍कारि‍यों को अपने वि‍चारों सरोकारों से अवगत करा दि‍या है। भारत ने चीन से आग्रह कि‍या है कि‍ वह यह सुनि‍श्‍चि‍त करे कि‍ प्रति‍प्रवाही क्षेत्रों में कि‍ए जाने वाले कि‍सी कार्यकलाप से अनुप्रवाही राष्‍ट्रों पर कोई प्रति‍कूल प्रभाव न पड़े।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]