स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 11 August 2013 08:49:50 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ईद-उल फितर के मुबारक मौके पर देश के सभी नागरिकों को बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया है। ईद के दिन रमज़ान के मुबारक महीने का समापन होता है। अपने अलग-अलग संदेश में उन्होंने कहा कि यह त्योहार पवित्रता और खुशी का त्यौहार है और यह अपने भाईचारे, प्यार और दया के संदेश के जरिए पूरे देश को एकजुट करता है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने संदेश में कहा कि रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर मनाया जाने वाला ईद का त्योहार खुशियां बांटने और भाई-चारे का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे कामना करते हैं कि यह त्योहार देशवासियों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।