स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 11 August 2013 09:03:39 AM
नई दिल्ली। भारत सरकार ने जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी पुनर्निर्माण मिशन का कार्यकाल दो साल और बढ़ा दिया है, ताकि चल रही परियोजनाएं, सुधार पूरे किये जा सकें। अब नई परियोजनाएं 31 मार्च 2014 तक अनुमोदित की जा सकेंगी और इसे संक्रमण चरण माना जाएगा। यह सूचना देते हुए शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि इस मिशन के सात साल 31 मार्च 2012 को पूरे हो चुके हैं। मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, जलमल की निकासी और शौचालय सुविधाएं बढ़ाई जाती हैं। मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार राज्यों को शहरों, कस्बों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार करने के लिए सहायता देती है।