स्वतंत्र आवाज़
word map

आरटीआई आवेदनों के लिए अब वेब पोर्टल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 13 August 2013 07:41:09 AM

नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने आरटीआई आवेदनों के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल की शुरूआत की है। भारतीय नागरिक सूचना का अधिकार(आरटीआई) के आवेदन अब ऑनलाइन भर सकते हैं। इनमें विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। आरटीआई आवेदन पत्र ऑनलाइन भेजने की विस्‍तृत प्रक्रिया इस प्रकार है-
भारतीय नागरिक आरटीआई ऑनलाइन वेब पोर्टल rtionline.gov.in के जरिये आरटीआई आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आरटीआई आवेदनों के लिए निर्धारित फीस भी ऑनलाइन अदा की जा सकती है। इसके लिए भारतीय स्‍टेट बैंक और इसके सहायक बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग के जरिये मास्‍टर, वीजा के डेबिट, क्रेडिट कार्डों का इस्‍‍तेमाल भी किया जा सकता है। यह सुविधा इस समय भारत सरकार के 37 मंत्रालय, विभागों के लिए ही उपलब्‍ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]