स्वतंत्र आवाज़
word map

वाणिज्‍य मंत्रालय का व्‍यापार तक पहुंच कार्यक्रम

स्‍वतंत्र देशों की वीजा संबंधी समस्‍याएं हल की जाएंगी-राजीव

दिल्‍ली में राष्‍ट्रकुल के राजदूतों के साथ गोलमेज़ सम्‍मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 13 August 2013 08:01:57 AM

commonwealth logo

नई दिल्‍ली। वाणिज्‍य मंत्रालय सीआईएस देशों के साथ व्‍यापार के लिए पहुंच कार्यक्रम चलाएगा। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय देश के विभिन्‍न शहरों में पहुंच कार्यक्रम चला रहा है, ताकि व्‍यापार करने वाले लोगों को स्‍वतंत्र देशों के राष्‍ट्रकुल (सीआईएस) में वाणिज्यिक अवसर के बारे में जानकारी दे दी जा सके। आज नई दिल्‍ली में स्‍वतंत्र देशों के राष्‍ट्रकुल के राजदूतों के साथ गोलमेज़ सम्‍मेलन में वाणिज्‍य मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव राजीव कपूर ने कहा कि वाणिज्‍य मंत्रालय देश के पांच शहरों में पहुंच कार्यक्रम की योजना बना रहा है, ताकि कारोबारियों को वहां व्‍यापार करने के बारे में जानकारी दी जा सके। गोलमेज़ सम्‍मेलन का आयोजन ईईपीसी इंडिया ने किया था। इस तरह के दो कार्यक्रम पहले आयोजित किए जा चुके हैं। राजीव कपूर ने कहा कि वाणिज्‍य मंत्रालय स्‍वतंत्र देशों के राष्‍ट्रकुल, आसियान, अफ्रीकी तथा लातिन अमरीकी देशों को विश्‍व के सबसे तेजी से बढ़ रहे देशों में पाता है।
राजीव कपूर ने राजदूतों से अनुरोध किया कि वे जनवरी में मुंबई में होने वाली भारतीय इंजीनियरिंग प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए अपने देश के व्‍यापारियों को प्रोत्‍साहित करें। राजीव कपूर ने कहा कि वीजा संबंधी समस्‍याएं हल की जाएंगी। ईईपीसी इंडिया के अध्‍यक्ष अमन चढ्ढा ने कहा कि रूस तथा स्‍वतंत्र देशों के राष्‍ट्रकुल के लिए बिजनेस वीजा को आसान बनाया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि भारत सरकार इन देशों के साथ काम कर रही है, जिसके तहत किसी एक शीर्ष उद्योग मंडल की सिफारिश से वीजा जारी करने में तेजी आएगी। बैठक में रूसी संघ, मोलडोवा, आरमेनिया, अजरबेजान, बेलारूस, कजाकिस्‍तान, उज्‍बेकिस्‍तान, किर्गिस्‍तान, जोर्जिया, उक्रेन, ताजिकिस्‍तान तथा तुर्कमेनिस्‍तान के राजदूत मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]