स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 13 August 2013 08:22:18 AM
नई दिल्ली। सरकार ने अनुसंधान और नवरचना विधेयक 2012 में विश्वविद्यालयों के प्रावधान में बदलाव तथा भविष्य के लिए रोड मैप तैयार करने की सिफारिश करने के लिए समिति गठित करने का फैसला किया है। दस सदस्य समिति के अध्यक्ष हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राम कृष्ण रामास्वामी होंगे।
बदलाव विधेयक के बारे में संसद की स्थायी समिति की टिप्प्णियों के संदर्भ में किया जाएगा। समिति के अन्य सदस्यों में आईआईएचएस के निदेशक अरोमर रेवी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अजय बत्रा आईएसपी हैदराबाद के उप डीन दीपक चंद्रा, बीआईटीएस पिलानी के कुलपति प्रोफेसर विजेंद्रनाथ जैन, ओपी जिंदल विश्वविद्यालय सोनीपत के कुलपति प्रोफेसर सी राज कुमार, पीएचएफआई नई दिल्ली के वरिष्ठ सलाहकार डॉ राव अइयागिरी, आरजीआईसीएस के निदेशक डॉ जी मोहन गोपाल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव आरपी सिसोदिया तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में संयुक्त सचिव विक्रम सहाय शामिल हैं।
समिति अनुसंधान और नवरचना विधेयक 2012 के लिए विश्वविद्यालयों के मानव संसाधन विकास पर संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करेगी। समिति विश्वविद्यालय में अनुसंधान और नवरचना की स्थापना के लिए तौर-तरीके की भी समीक्षा करेगी। समिति से पहली बैठक से तीन माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।