स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 14 August 2013 09:34:02 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चेन्नई, देहरादून, नागपुर और रांची में वन विभाग (मध्य क्षेत्र) के चार नये क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान कर दिया है। बैंगलूरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, लखनऊ और शिलांग में पहले ही 6 क्षेत्रीय कार्यालय खुले हुए हैं। नये कार्यालयों (अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक) के पद 67,000- 79,000 वेतनमान में होंगे। नये क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना से वन विभाग की अनुमति मिलने की प्रक्रिया सरल एवं कारगर हो जाएगी, क्योंकि ये विभाग समय पर मौके का निरीक्षण करके प्रस्तावों का मूल्यांकन कर सकेगा।
नए क्षेत्रीय कार्यालयों के बनने से जहां वन मंजूरी की प्रक्रिया तेज होगी, वहीं उन प्रस्तावों की जांच तथा समय से निरीक्षण में मदद मिलेगी, जिनमें गैर वानिकी उद्देश्य के लिए वन भूमि के फैलाव की आवश्यकता है। इससे पर्यावरण की मंजूरीशुदा परियोजनाओं की निगरानी व्यवस्था में सुधार होगा।