स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 14 August 2013 09:55:03 AM
नई दिल्ली। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर साइबर सुरक्षा और सूचना सुरक्षा, विषय के रूप में शामिल किए जाएंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्(एआईसीटीई) ने विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों से कहा है कि वे साइबर सुरक्षा तथा सूचना सुरक्षा को विषय के रूप में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर लागू करें। इस महत्वपूर्ण क्षेत्र के पाठ्यक्रम 15 राज्यों तथा एक केंद्र शासित क्षेत्र में 34 संस्थानों में शुरू किए गए हैं।
डॉ शशि थरूर ने लोकसभा में कहा कि सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली पर बने कार्यबल की सिफारिशों के आधार पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से आग्रह किया है कि वे विश्वविद्यालयों तथा तकनीकी संस्थानों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर साइबर सुरक्षा, सूचना सुरक्षा को विषय के रूप में लागू करें। एआईसीटीई ने कहा है कि कार्यबल की सिफारिशों के बाद एप्रूवल हैंडबुक में यह प्रावधान है कि स्नातकोत्तर तथा पोस्ट डिप्लोमा स्तर पर दो आवंटित प्रभागों में से एक में कंप्यूटर, इंजीनियरिंग की आईटी शाखा, टैक्नोलॉजी में साइबर सुरक्षा तथा साइबर सुरक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम होगा।