स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 21 August 2013 03:04:52 AM
नई दिल्ली। युवा मामले और खेल राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने चीन के नानजिंग में चल रहे एशियाई युवा खेलों में 17 भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीटों को 17 वर्ष से अधिक उम्र के होने के कारण भाग लेने की अनुमतिन देने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर आश्चर्य व्यक्त किया है। ये 17 एथलीट एथलेटिक फैडरेशन ऑफ इंडिया से चुने गए 27 सदस्यों वाले शिष्टमंडल का हिस्सा थे। जितेंद्र सिंह ने इसी तरह की दूसरी मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया था कि चार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी वापस भेजे जाएंगे, क्योंकि उनके नाम खेलों की प्रवेश सूची में शामिल नहीं थे। खेल मंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक से दोनों मामलों की जांच करने और दोषी व्यक्तियों की जिम्मेदारी तय करने को कहा है। उन्होंने खेल प्राधिकरण के महानिदेशक से ऐसी व्यवस्था करने को कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
जितेंद्र सिंह ने लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 'खेल' राज्य का विषय है। केंद्रीय सरकार राज्य सरकारों के निर्मित खेल स्टेडियमों से संबंधित आंकड़े नहीं रखती, तथापि दिल्ली में, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के पाँच स्टेडियम नामत: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल परिसर और डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज हैं। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर और इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में क्रमश: 140 बेड और 150 बेड की क्षमता वाले हॉस्टलों की सुविधा है। उन्होंने सदन को बताया कि केंद्रीय सरकार के पास राज्य सरकारों के स्टेडियमों में हॉस्टल, आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए कोई स्कीम नहीं है फिर भी यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय खेल प्राधिकरण के दिल्ली स्थित दो खेल हॉस्टलों में उपलब्ध सुविधाओं का उन्नयन किया जाए। जितेंद्र सिंह ने कल राजधानी में ई-शासन प्रणाली के अनुसार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के लिए ई-कार्यालय प्रणाली का भी उद्घाटन किया। ई-कार्यालय प्रणाली तुरंत प्रभाव से क्रियाशील होगी।