स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-अफगानिस्तान में खनिज क्षेत्र में सहयोग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 22 August 2013 10:34:14 AM

m.m. pallam raju and obaidullah obaid

नई दिल्‍ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच खनिज संसाधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए अफगानिस्तान के खान और पेट्रोलियम मंत्री वहीदुल्लाह सहरानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज भारत के केंद्रीय खान मंत्री दिनशा जे पटेल से नई दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान वर्ष 2011 में दोनों देशों के बीच खनिज संसाधन के क्षेत्र में समझौते के अनुसार विकास और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई ।
दोनों देशों के बीच खनन क्षेत्र में हुए समझौते के क्षेत्र को बढ़ाकर इसमें सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के निवेश पर विचार-विमर्श हुआ। सहरानी ने अफगानिस्तान के भूगर्भीय सर्वेक्षण में मदद करने के लिए भारतीय प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण में अफगानिस्तान के भूवैज्ञानिकों के प्रशिक्षण को बढ़ाने का विचार रखा। इस पर पटेल ने अफगानिस्तान के भू-वैज्ञानिकों को दीर्घकालिक और विस्तारित प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया। बैठक में आर एच ख्वाजा सचिव खान मंत्रालय और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]