स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्‍तराखंड में राहत कार्य पर जोडी अंडरहि‍ल सम्‍मानि‍त

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 22 August 2013 10:37:28 AM

jodi underhill

नई दिल्‍ली। केंद्रीय पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) के चिरंजीवी ‍ने इंग्‍लैंड की सामाजि‍क कार्यकर्ता जोडी अंडरहि‍ल को उत्‍तराखंड बाढ़ आपदा राहत के दौरान प्रशंसनीय सेवा देने के लि‍ए ‍व्‍यक्‍ति‍गत रूप से पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है।
उत्‍तराखंड में बाढ़ आपदा के बाद जोडी अंडरहि‍ल देहरादून के दून हैलीड्रोम के आसपास लगे खाद्य पदार्थों के स्‍टॉलों से बि‍खेरे गए कूड़ा-करकट को एकत्र करने का कार्य कर रही हैं। इन स्‍टॉलों के जरि‍ए आपदा के दौरान बचाए गए तीर्थ यात्रि‍यों और उनके परि‍जनों को भोजन मुहैया कराया जाता था, जो अक्‍सर हैलीपैड पर एकत्र हो जाते थे।
जोडी अंडरहि‍ल मांटेन क्‍लीनर्स की संस्‍थापक हैं। वह एक प्रति‍बद्ध पर्यावरणवि‍द हैं, जि‍न्‍होंने वि‍श्‍वभर में यात्रा कर धन एकत्र करने के साथ-साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन कि‍या और चुनौति‍यों का सामना कि‍या है। वह अन्‍य दो समूहों लव 4 ति‍ब्‍बत और कॉर्नहोमी कम्‍युनि‍टी प्रोजेक्‍ट की संस्‍थापक भी हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]