स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 26 August 2013 08:53:22 AM
नई दिल्ली। इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने लोकसभा में बताया कि सेल बोर्ड की स्टील प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना से संबंधित परियोजनाओं को सैद्धांतिक अनुमोदन प्रदान कर दिए जाने के बाद स्टील प्रोसेंसिग यूनिटों (एसपीयू) की स्थापना का शिलान्यास महनार (जिला-वैशाली) में अप्रैल 2008 में और गया में दिसंबर 2008 में किया गया था। महनार में एसपीयू के लिए 50 एकड़ भूमि मार्च 2008 में और गया में एसपीयू के लिए 27.3 एकड़ भूमि नवंबर 2008 में अधिगृहीत की गई थी।
इस्पात मंत्री ने सदन को यह भी जानकारी दी कि मृदा जांच और स्थल सर्वेक्षण रिपोर्ट से यह इंगित होता है कि महनार में भूमि जमीनी स्तर से नीचे है और इसके लिए पर्याप्त मात्रा में भूमि की भराई अपेक्षित है। गया में एसपीयू के संबंध में मृदा जांच एवं स्थल सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने कृषि भूमि को औद्योगिक उपयोग में बदलने के लिए बिहार सरकार से आवेदन किया है, तथापि परियोजना हेतु प्राप्त की गई भूमि को अभी औद्योगिक उपयोग में परिवर्तित किया जाना बाकी है। एसपीयू, संयंत्रों की स्थापना करने के कार्य में समय लगता है और यह एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें कई एजेंसियों से अनुमोदन, मंजूरियां लेनी होती हैं, परिणामत: परियोजना के परिचालन के संबंध में कोई समय सीमा निर्धारित करना व्यवहार्य नहीं है।