स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 6 September 2013 09:31:48 AM
लखनऊ। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, लखनऊ सर्किल, लखनऊ ने हाल ही में ऐतिहासिक झांसी किले में उसकी 400वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर ‘कौमी एकता का प्रतीक:झांसी दुर्ग’ पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच इसमें मुख्य अतिथि थीं। समारोह में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप कुमार जैन, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक प्रवीण श्रीवास्तव, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति अविनाश चंद्र पांडे भी उपस्थित हुए। इस उपलक्ष्य में लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर साल भर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।