स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय कशीदाकारी पर प्रदर्शनी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 6 September 2013 10:41:07 AM

नई दिल्‍ली। केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने भारतीय कशीदाकारी पर एक विशेष प्रदर्शनी 'रिसर्जंस' का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी भारतीय बुनाई व कशीदाकारी की पुनर्जागृति को दर्शाती है। इस अवसर पर कटोच ने कहा कि भारत के पास कारीगारों व दस्‍तकारों की विशाल सामर्थ्‍य है, जिसे अभी प्रयोग में नहीं लाया गया व ऐसे मंच भारतीय दस्‍तकारी के जीर्णोंद्धार के लिए राह आसान करते हैं और अंतर-राज्‍य सांस्‍कृतिक संवाद में वृद्धि करते हैं।
संस्‍कृति मंत्री ने कारीगारों को कशीदाकारी के उनके उत्‍कृष्‍ट काम के लिए बधाई भी दी। इस अवसर पर 'भारत भर में कपड़ा एवं कशीदाकारी परंपरा' पर एक परिचर्चा भी आयोजित की गई। इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केंद्र की सदस्‍य सचिव दीपाली खन्‍ना भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थीं। इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केंद्र में यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए 15 सितंबर 2013 तक खुली है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]