स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 6 September 2013 10:49:03 AM
नई दिल्ली। भारत और जापान की सरकारों ने 15 अरब अमरीकी डॉलर के मौजूदा द्विपक्षीय मुद्रा विनिमय व्यवस्था का विस्तार 50 अरब अमरीकी डॉलर तक करने का फैसला किया। दोनों सरकारों ने उम्मीद जताई है कि इस फैसले से उभरती अर्थव्यवस्थाओं सहित वैश्विक वित्तीय बाजारों की स्थिरता को बल मिलेगा। दोनों सरकारों ने भारत में स्थिर और लंबी अवधि के पूंजी प्रवाह को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय और निवेश के क्षेत्रों में निरंतर सुधार के महत्व को भी दोहराया। दोनों सरकारों ने विश्वास जताया है कि इन नीतिगत उपायों से जापान और भारत के बीच द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को मजबूत मिलेगी।