स्वतंत्र आवाज़
word map

आईओसी कुश्‍ती को ओलंपि‍क खेलों में बनाए रखे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 8 September 2013 09:09:23 AM

नई दिल्‍ली। खेल और युवा मामलों के मंत्रालय ने अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपि‍क समि‍ति‍(आईओसी) से अर्जेंटीना के ब्‍यूनस आयरस में होने वाली 125वीं बैठक में कुश्‍ती को ओलंपि‍क खेलों की मुख्‍य खेल श्रेणी में बनाए रखने का अनुरोध कि‍या है। आईओसी के सभी सदस्‍यों को लि‍खे पत्र में खेल वि‍भाग के सचि‍व पीके देव ने कहा है कि ‍कुश्‍ती 1886 में एथेंस में हुई आधुनि‍क ओलंपि‍क के उद्घाटन से ही एक स्‍पर्धा रही है। प्राचीन ओलंपि‍क में भी कुश्‍ती शामि‍ल थी। ओलंपि‍क खेलों की मुख्‍य श्रेणी से इसे बाहर रखना परंपरा के वि‍रुद्ध है।
पत्र में कहा गया है कि‍ आज के समय में कुश्‍ती की लोकप्रि‍यता पूरी दुनि‍या में है, इसकी लोकप्रि‍यता का अनुमान इस तथ्‍य से लगाया जा सकता है कि 2012 की लंदन ओलंपि‍क में कुश्‍ती स्‍पर्धा में 71 देशों ने भागीदारी की थी। उन्‍होंने कहा कि‍ आईओसी ने कुश्‍ती को 2020 ओलंपि‍क से अलग रखने से कुश्‍ती पर प्रति‍कूल प्रभाव पड़ेगा। पत्र में पीके देव ने कहा कि ‍भारत सरकार का मानना है कि‍ कुश्‍ती को ओलंपि‍क स्‍पर्धा से बाहर रखने पर फि‍र से वि‍चार कि‍या जाना चाहि‍ए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]