स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 11 September 2013 08:29:48 AM
नई दिल्ली। देश में खेल अवसंरचना के विकास के लिए केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, शहरी खेल अवसंरचना योजना (यूएसआईएस) चला रहा है। इस योजना के तहत सिंथेटिक क्रीड़ा सतह (फुटबॉल, हॉकी तथा एथलेटिक्स के लिए) की स्थापना के अलावा बहुउद्देश्यीय इंडोर हॉल के निर्माण के लिए मंजूरी दी जाती है।
इस योजना के तहत मंत्रालय ने इन परियोजनाओं की स्वीकृत दी है-आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के बपाटला स्थित कृषि महाविद्यालय में बहुउद्देश्यीय इंडोर हॉल का निर्माण। कडप्पा जिले के वाईएसआर, पुतलामपल्ली स्थित वाईएसआर स्पोर्ट्स स्कूल में ऐस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान की स्थापना। अरूणाचल प्रदेश के इटानगर के चिंपु स्थित संगे लहादेन खेल अकादमी (एसएलएसए) कांपलेक्स में सिंथेटिक टर्फ फुटबॉल मैदान की स्थापना। असम के सिल्चर स्थित जिला खेल संघ परिसर में बहुउद्देश्यीय इंडोर हॉल का निर्माण। हरियाणा के भिवानी स्थित भीम स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की स्थापना। केरल के पथाननमथित्ता में बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण। केरल के मलाप्पुरम प्यानंद के पिलाक्कल में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण। मणिपुर के थाउबल जिले में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण। नागालैंड के दीमापुर जिले में बहुउद्देशीय इंडोर हॉल का निर्माण। नागालैंड के दीमापुर के सिक्श माइल, शोडजुल्हु गांव के ग्लोबल मुक्त विश्वविद्यालय में बहुउद्देशीय इंडोर हॉल का निर्माण। नागालैंड के पेरून जिले के जलुकियर नगर में सिंथेटिक फुटबॉल मैदान की स्थापना। पंजाब के संगरुर स्थित वॉर हीरोज स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की स्थापना। राजस्थान के उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कांपलेक्स में बहुउद्देशीय इंडोर हॉल की स्थापना।