स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 16 September 2013 08:58:52 AM
नई दिल्ली। देशभर के नगरपालिका बोर्ड मांस के सुरक्षित और साफ सुथरे उत्पादन की सुविधा उपलब्ध कराने के उपाय करेंगे। वे बूचड़खानों के आधुनिकीकरण के लिए उचित जमीन की उपलब्धता की समस्या का भी समाधान ढूंढेंगे। नगर पालिका बोर्डों के बीच यह सहमति यहां पिछले हफ्ते मांस बोर्ड के मेयरों के छठे सम्मेलन में बनी। सम्मेलन का उद्घाटन कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री डॉ चरणदास महंत ने किया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में नगर पालिकाओं और उनके नगर पालिका आयुक्तों, मेयरों और अध्यक्षों ने भाग लिया। यह फैसला पिछले साल सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के संदर्भ में काफी महत्वपूर्ण है। सु्प्रीम कोर्ट ने बूचड़खानों के आधुनिकीकरण, बाल श्रम को रोकने और गैर कानूनी बूचड़खानों को बंद करने के संबंध में एक समिति गठित करने के लिए सभी राज्य और केंद्र शासित राज्य सरकारों को निर्देश दिया था।