स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 16 September 2013 09:02:15 AM
नई दिल्ली। चीन के राज्य परिषद सूचना कार्यालय मंत्री कई मिंग झाव के नेतृत्व में आए चीनी प्रतिनिधिमंडल से सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मनीष तिवारी मिले। भारत और चीन वर्ष 2014 को दोनों देशों के बीच दोस्ताना आदान-प्रदान वर्ष के रूप में मना रहे हैं और इसमें मीडिया सहयोग को शामिल करने की पहल करने पर सहमत हुए हैं। दोनों देश उच्च स्तरीय मीडिया आदान-प्रदान और सुविधा को बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाने पर विचार करने के लिए सहमत हैं। दोनों देशों के बीच दोस्ताना आदान-प्रदान को यादगार बनाने की दिशा में सक्रिय पहल के तहत विशेष परियोजनाओं, प्रस्तावों को शामिल करने के लिए रूपरेखा तैयार करने पर भी सहमति बनी। दोनों का मानना है कि द्विपक्षीय रिश्तों को सकारात्मक तरीके से उजागर करते हुए मीडिया दोनों देशों में बेहतर सहयोग के लिए एक माध्यम के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है, जिस पर बैठक के दौरान सहमति बनी।
प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत के दौरान क्षमता निर्माण के क्षेत्र में भी संभावित सहयोग का पता लगाने के उपाय ढूंढने, फिल्मों से जुड़े सहनिर्माण समझौता प्रसारण क्षेत्र को डिजिटल रूप देने में सांस्थानिक अनुभव का आदान-प्रदान करने और दोनों देशों में होने वाले फिल्म उत्सवों में भागीदारी बढ़ाने में पर भी समहति बनी है। बातचीत में यह सुझाव भी दिया गया कि दोनों देशों के बीच गठित कार्यकारी समूह के तहत सभी संभावित क्षेत्रों की पहचान की जा सकती है। दोनों में मीडिया और मनोरंजन उद्योग की संभावनाओं को देखते हुए दोनों पक्ष विभिन्न मीडिया के लिए रणनीति, नीतिगत पहलों, नवाचार और क्रियान्वयन के संदर्भ में अपने अनुभव साझा करने पर सहमत हुए।
बातचीत के दौरान मनीष तिवारी ने अपने चीनी समकक्ष मंत्री को नीतियों को सहज बनाने की दिशा में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कदमों के बारे में बताया जिनके चलते दुनिया भर में मीडिया क्षेत्र में वैश्विक मंदी के बावजूद भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग ने विकास किया। चीन से आए राज्य परिषद सूचना कार्यालय मंत्री ने भी उन महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी दी, जिनसे चीनी मीडिया में मजबूती आई। उन्होंने खासतौर पर दोनों देशों के नागरिकों के बीच सीधे संपर्क बनाने में मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया। चीनी मंत्री ने 2014 को दोस्ताना आदान-प्रदान वर्ष के रूप में मनाए जाने वाले समारोह में 2014 में आने के लिए मनीष तिवारी को आमंत्रित किया। चीनी मंत्री आज नई दिल्ली में भारत-चीनी मीडियां मंच की पहली बैठक में शामिल होने के लिए भारत दौरे पर हैं।