स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 16 September 2013 09:09:06 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने ओणम के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि ओणम के पर्व के अवसर पर मैं देशवासियों, खासतौर से केरल के भाई-बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि ओणम फसल सीजन के साथ आता है, जो मानवीय प्रयासों के आनंदपूर्वक संपूर्ण होने के साथ भविष्य में श्रेष्ठता की प्रार्थना के लिए मनाया जाता है। सभी धर्मों, जाति और समुदाय के लोग इस त्योहार को बराबर खुशी के साथ मनाते हैं और यह हमारे समाज के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को रेखांकित करता है।
उन्होंने कहा कि यह अनोखा पर्व बेहतरीन रूप और भावना में केरल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दिन केरल में खुशियां आएं और उसके साथ समूचे भारत में शांति एवं भाई-चारा बना रहे। उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने भी ओणम के अवसर पर देश के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि केरल में यह त्योहार फसल कटाई उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस त्योहार के साथ जुड़ी परंपरागत हर्षोल्लास की भावनाएं हम सभी को एक समान भाईचारे के रूप में एकजुट करती हैं। उन्होंने आशा प्रकट की कि यह त्योहार हम सभी के जीवन में खुशहाली और सद्भाव लेकर आएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ओणम के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दी है। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि ओणम जीवन और आशा का जश्न है तथा पौराणिक एवं खुशहाल अतीत की स्मृति में मनाया जाता है। इस पर्व पर फसल सीजन की शुरुआत भी होती है तथा यह केरल की धर्मनिरपेक्ष परंपरा का प्रतीक है।