स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 19 September 2013 10:46:04 AM
नई दिल्ली। इस वित्तीय वर्ष में सत्रह सितंबर 2013 तक कुल प्रत्यक्ष कर संग्रहण में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान 2013-14 के 17 सितंबर, 2013 तक कुल प्रत्यक्ष कर संग्रहण में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। पिछले वर्ष इसी तिथि तक 2,11,641 करोड़ रूपये का कर संग्रहण किया गया था, जो इस वर्ष बढ़कर 2,38,325 करोड़ रूपये हो गया।
निगमित कर संग्रहण में भी 7.97 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 1,35,791 करोड़ रूपये से बढ़कर 1,46,610 करोड़ रूपये पहुंच गया। इसी के साथ व्यक्तिगत आयकर संग्रहण में भी पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 21.08 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 65,752 करोड़ रूपये से बढ़कर 89,006 करोड़ रूपये हो गया। प्रतिभूति कारोबार कर (एसएसटी) में 2210 करोड़ रूपये और संपत्ति कर में 309 करोड़ रूपये का संग्रहण किया गया है।
उपरोक्त कुल संग्रहण में से सितंबर तिमाही तक अग्रिम कर संग्रहण 1,14,324 करोड़ रूपये रहा और इसमें 9.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। निगमित कर में 7.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,03,374 करोड़ रूपये का अग्रिम कर संग्रहण किया गया। व्यक्तिगत आयकर के तहत अग्रिम कर संग्रहण में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10946 करोड़ रूपये का संग्रहण हुआ।