स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 20 September 2013 09:43:10 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अतिरिक्त महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) के रूप में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। वर्तमान में महंगाई भत्ता 80 प्रतिशत है। यह निर्णय 1 जुलाई 2013 से प्रभावी होगा और भुगतान नकद किया जाएगा।
अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 जुलाई 2013 से मूल वेतन के 90 प्रतिशत की दर से डीए, डीआर मिलेगा। यह बढ़ोतरी छठवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फार्मूले के अनुरूप की गई है।
महंगाई भत्ते और महंगाई राहत से सरकार के खजाने पर प्रति वर्ष 10879.60 करोड़ रुपए का और 2013-14 के वित्त वर्ष में 7253.10 करोड़ रुपए (8 माह की अवधि जुलाई 2013 से फरवरी 2014 तक) बोझ पड़ेगा।