स्वतंत्र आवाज़
word map

सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परि‍योजना राजस्‍थान को मिली

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 20 September 2013 10:22:03 AM

नई दिल्‍ली। सरकार ने राजस्‍थान के सांभर सॉल्‍ट लि‍मि‍टेड (एसएसएल) में ‘अल्‍ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परि‍योजना’ स्‍थापि‍त करने को अंति‍म रूप दे दि‍या है। एसएसएल, भारी उद्योग और सार्वजनि‍क उपक्रम मंत्रालय के भारी उद्योग वि‍भाग के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनि‍क क्षेत्र के एक उपक्रम हिंदुस्‍तान सॉल्‍ट लि‍मि‍टेड की सहायक है। यह क्षेत्र जयपुर से 75 कि‍लोमीटर दूर सांभर झील के नज़दीक है। इस परि‍योजना की कुल क्षमता 4000 मेगावॉट होगी और यह दुनि‍या की सबसे बड़ी सौर आधारि‍त ऊर्जा परि‍योजना होगी।
भारी उद्योग और सार्वजनि‍क उपक्रम मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल ने पूर्व में भारी उद्योग वि‍भाग से कहा था कि ‍वह एसएसएल के 23,000 एकड़ क्षेत्र में ‘सांभर अल्‍ट्रा-मेगा हरि‍त सौर ऊर्जा परि‍योजना’ स्‍थापि‍त करने की प्रक्रि‍या शुरू करे। प्रफुल्‍ल पटेल ने बताया कि‍ परि‍योजना का 1000 मेगावॉट क्षमता का पहला चरण तीन वर्ष में अर्थात 2016 के अंत तक शुरू हो जाएगा। परि‍योजना का पहला चरण बीएचईएल, सौर ऊर्जा नि‍गम, पावर ग्रि‍ड कॉरपोरेशन ऑफ इंडि‍या लि‍मि‍टेड, एसजेवीएन, एसएसएल और आरईआईएल की पूंजी के साथ संयुक्‍त उद्यम कंपनी के जरि‍ए कार्यांवि‍त कि‍ए जाने की संभावना है।
चार हज़ार मेगावॉट वाली इस परि‍योजना के पूरी तरह शुरू हो जाने पर इससे प्रति‍वर्ष 6000 मि‍लि‍यन यूनि‍ट बि‍जली उत्‍पादन होने लगेगा। यह परि‍योजना नेशनल ग्रि‍ड के जरि‍ए वि‍भि‍न्‍न राज्‍यों की वि‍तरण कंपनि‍यों को बि‍जली की आपूर्ति ‍करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]