स्वतंत्र आवाज़
word map

बाबा समेराम मं‌दिर पर पितरों को तर्पण

पितृपक्ष की अमावस्या को हर साल लगता है तर्पण मेला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 4 October 2013 08:38:07 AM

crowd

नई दिल्ली। प्रतिवर्ष पितृपक्ष की अमावस्या को लगने वाले बाबा समेराम व शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। देश के प्रत्येक भाग से अपने पितरों के तर्पण करने के लिए जुटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग पचास हजार श्रद्धालुओं के पार चली गई। मेले का उद्घाटन नांगल देवत विकास समिति के प्रधान सहराज सहरावत और विहिंप दिल्ली के अध्यक्ष स्वदेश पाल गुप्ता तथा पूज्य संतों के द्वारा अर्ध रात्रि को ज्योति प्रज्वलन से किया गया।
तर्पण मेले के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विहिंप दिल्ली के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने बताया कि लगभग पांच सौ वर्षों से लगातार लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले की तैयारी नांगल देवता विकास समिति ने तो अपनी सामर्थ्यानुसार पूरी कर ली है, किंतु यह मंदिर अनेक वर्षों से जीएमआर कंपनी के कब्जे में होने के कारण मूलभूत सुविधाओं के अकाल से बुरी तरह से जूझ रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने इस संबंध में एक पत्र भी जीएमआर को लिखा था, किंतु अभी तक कोई भी व्यवस्था उनकी तरफ़ से नहीं की गई है। पानी, बिजली, सफ़ाई, सुरक्षा व मार्ग की अव्यवस्था से श्रद्धालू वर्षों से जूंझते आ रहे हैं।
समिति के संयुक्त सचिव हंसराज सहरावत के अनुसार इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के सामने व सेंटूर होटल के पास बनी मंदिरों की बहुत बड़ी श्रंखला में लगने वाले इस पुरातन मेले में देश के लगभग हर प्रांत से सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। राजधानी की चमक दमक व मीडिया की चकाचौंध से दूर, देश के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सामने लगने वाले मेले में अर्ध-रात्रि तक लगभग पचास हजार यात्रियों से ज्यादा पहुंचे। बसों, टेंपो, टैक्टर-ट्राली, पैदल और कनक दंडवत लगा कर लोगों का आना सुबह से ही जारी रहा। विहिंप दिल्ली के उपाध्यक्ष दीपक कुमार, मंत्री रामपाल सिंह यादव व मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने मेले में पूजा अर्चना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]