स्वतंत्र आवाज़
word map

कंपनी सेक्रेट्री संस्थान का आईसीएसआई 'प्राइमर'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 5 October 2013 08:22:59 AM

नई दिल्‍ली। कंपनी कार्य मंत्रालय के अधीन संचालित भारतीय कंपनी सेक्रेट्री संस्थान (आईसीएसआई) ने अपने स्थापना दिवस पर 'कंपनी अधिनियम 2013 पर आईसीएसआई प्राइमर' की शुरुआत की। ये 'प्राइमर' लगभग प्रत्येक 35 मिनट के 16 वीडियो सेट हैं, जिसमें नये कंपनी अधिनियम 2013 के विभिन्न पहलुओं की विवेचना की गई है। आईसीएसआई के बेबसाईट सहित यू-ट्यूब पर भी इन दृश्य सामग्रियों को अपलोड किया गया है, ताकि व्यावसायिकों के साथ ही आम लोगों को नये कंपनी कानून के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी मिल सके।
नये कंपनी कानून को हाल में लागू किया गया था। 'प्राइमर' की शुरुआत करते हुए आईसीएसआई की परिषद के अध्यक्ष एसएन अनंत सुब्रमण्यन ने कहा कि देश में मानव संसाधन क्षमता निर्मित करने के लिए संस्थान की ओर से कई कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि कंपनी अधिनियम 2013 को पूर्णरुपेन कार्यान्वित किया जा सके और इसके बल पर देश को नये कानून का लाभ शीघ्र मिल सके।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]