स्वतंत्र आवाज़
word map

गैस उपभोक्ताओं को नई राहत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 7 October 2013 08:13:46 AM

lpg gas cylinder

नई दिल्‍ली। पेट्रालियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने उपभोक्‍ताओं के सशक्तिकरण के लिए दो नए उपाय शुरू किए हैं। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्‍पा मोइली ने बंगलौर में पांच किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर बाजार भाव पर बेचने और उपभोक्‍ताओं को अंतर-कंपनी एलपीजी पोर्टेबिलिटी की सुविधा देने की योजना का शुभारंभ किया। छोटे सिलेंडर कंपनी के स्‍वामित्‍व वाली खुदरा दुकानों (पेट्रोल पंपों) पर मिल सकेंगे और इसके लिए कम से कम दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे। ये दोनों स्‍कीमें फिलहाल राज्‍यों के उन जिलों, शहरों में लागू नहीं होंगी, जहां मतदान की घोषणा के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।
छोटे सिलेंडर बेचने की नई योजना ऐसे ग्राहकों के लिए वरदान सिद्ध होगी, जो शिक्षा, रोज़गार और अन्‍य प्रयोजनों से अन्‍यत्र प्रवास करते हैं। इसके लिए उन्‍हें स्‍थाई निवास प्रमाण प्रस्‍तुत करने जैसी औपचारिकताओं से राहत मिलेगी। पोर्टेबिलिटी स्‍कीम के अंतर्गत उपभोक्‍ताओं को यह सुविधा दी गयी है कि वे अपने क्षेत्र के भीतर एलपीजी डिस्‍टब्‍यूटर बदल सकेंगे। तत्‍संबंधी विकल्‍प इलेक्‍ट्रानिक रूप में संबद्ध ओएमसी की वेबसाइट पर पंजीकृत करना होगा। इस सुविधा से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो अपने वर्तमान डीलर से खुश नहीं हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]