स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 8 October 2013 09:22:44 AM
नई दिल्ली। रेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने विशेष रूप से महिला यात्रियों की सुरक्षा पर बल देते हुए भारतीय रेल की उपनगरीय रेल सेवाएं’ विषय के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए हैं। टीआर बालू, संसद सदस्य की अध्यक्षता वाली विभागों से संबद्ध रेल संबंधी स्थायी समिति ‘विशेष रूप से महिला यात्रियों की सुरक्षा पर बल देते हुए भारतीय रेल की उपनगरीय रेल सेवाएं’ विषय की जांच कर रही है इस संबंध में उसे संसद में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है।
उप नगरीय रेल सेवा भारतीय रेल की महत्वपूर्ण सेवा है। इस विषय में प्रदान की गई उपनगरीय सेवाओं की प्रकृति, इन सेवाओं में और सुधार की गुंजाइश, उपनगरीय रेल गाड़ियों में दैनिक यात्रियों के समक्ष आ रही समस्याओं और विशेष रूप से महिला यात्रियों पर बल देते हुए यात्री सुरक्षा से संबंधित मुद्दे शामिल हैं। विषय की महत्ता को देखते हुए समिति ने इस विषय तथा इससे संबंधित मामलों पर इच्छुक व्यक्तियों एसोसिएशनों विशेषज्ञों व्यवसायिक संगठनों संस्थाओं आदि से विचार सुझाव टिप्पणियां देते हुए लिखित ज्ञापन आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।
समिति को ज्ञापन भेजने के इच्छुक व्यक्ति इसके प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर दो प्रतियां (अंग्रेजी या हिंदी में) निदेशक (पीएसी एंड आर) लोक सभा सचिवालय, कमरा संख्या-439 संसदीय सौध, नई दिल्ली-110001 (दूरभाष संख्या 011-23034439, 23034089; फैक्स संख्या 011-23019956; ई-मेल: comrail@sansad.nic.in को भेज सकते हैं। समिति को प्रस्तुत ज्ञापन समिति के रिकार्ड का भाग होंगे और इन्हें पूर्णत: ‘गोपनीय’ माना जाएगा तथा इन्हें किसी को भी परिचालित नहीं किया जाएगा, ऐसा करना इस समिति के विशेषाधिकार का हनन होगा।
ज्ञापन भेजने के अतिरिक्त, समिति के समक्ष मौखिक साक्ष्य देने के इच्छुक व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि वे समिति के विचारार्थ लोकसभा सचिवालय को इसकी सूचना दें। समिति के समक्ष उपस्थित होने के लिए व्यक्तियों को आमंत्रित करने के संबंध में समिति का निर्णय अंतिम होगा।