स्वतंत्र आवाज़
word map

पृथ्‍वी का एक और सफल परीक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 8 October 2013 09:25:52 AM

prithvi-ii missile launched

चांदीपुर-ओडिशा। रक्षा मंत्रालय की सामरिक रक्षा कमान (एसएफसी) ने आज लगातार दूसरे दिन ओडिशा के तटीय क्षेत्र में स्थि‍त चांदीपुर के समीप एकीकृत परीक्षण रेंज से पृथ्‍वी- II प्रक्षेपास्‍त्र का सफल प्रायोजित परीक्षण किया। यह परीक्षण पूरी तरह त्रुटिरहित था और इसने अपने लक्ष्‍य को पूर्ण सटीकता के साथ तकनीकी मानकों को पूरा करते हुए भेद दिया। यह प्रक्षेपास्‍त्र सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है और इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है।
एसएफसी के प्रवक्‍ता ने बताया कि यह दोनों प‍रीक्षण एक सामरिक प्रशिक्षण अभ्‍यास का हिस्‍सा थे और इनका मकसद इस बात का पता लगाना था कि विभिन्‍न परिस्थितियों में हम विभिन्‍न स्‍थानों से इसके इस्‍तेमाल के लिए कितने तैयार हैं और इन दोनों सफल परीक्षणों ने यह बात पूरी तरह साबित कर दी है।
गौरतलब है कि पृथ्‍वी-II प्रक्षेपास्‍त्र स्‍वदेशी तकनीक पर आधारित है और इसमें उच्‍च सटीकता वाले नेवीगेशन प्रणाली लगाई गई है। इसे सामरिक रक्षा कमान को वर्ष 2003 में सौंपा गया था। इस प्रक्षेपास्‍त्र के विकास से देश की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा हुआ है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]