स्वतंत्र आवाज़
word map

दौडिया खेड़ा में सोने की खोज शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 18 October 2013 08:57:31 AM

unnao

उन्नाव-उत्‍तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के संग्रामपुर (दौडिया खेड़ा) गांव से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के लखनऊ सर्किल के अधीक्षण के पुरातत्वविद् से स्थल की प्रारंभिक जांच करने को कहा गया है। भारतीय भूगर्भीय सर्वेक्षण से भी जीपीआरएस सहित जांच करने को कहा गया है। आठ अक्टूबर 2013 को खान मंत्रालय की ओर से जीएसआई की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिली थी, जिस पर यह कार्रवाई की जा रही है। खुदाई का काम 18 अक्टूबर 2013 को शुरू हो चुका है और यह अनुमान है कि इस कार्य में 2 से 3 सप्ताह लगेंगे।
जीएसआई रिपोर्ट के आधार पर एएसआई ने यह फैसला किया कि स्थल की खुदाई करके दबे पड़े तत्व के स्वभाव का निर्धारण किया जाए। अधीक्षण पुरातत्वविद लखनऊ सर्किल को 10 अक्टूबर 2013 को अनुमति दी गई कि वे अपने दल के साथ खुदाई का काम शुरू करें। एएसआई के लखनऊ सर्किल ने प्रारंभिक प्रंबध किए हैं। इसमें क्षेत्र का सर्वेक्षण, शिविर कार्यालय स्थापित करना आदि शामिल है। स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है और इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]