स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 19 October 2013 09:14:43 AM
नई दिल्ली। पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को नई दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित पुलिस स्मारक के निकट मनाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे इस अवसर पर शहीद पुलिस कार्मिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट सचिव, गृह सचिव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।
पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस 1959 में लद्दाख में मारे गये पुलिस कर्मियों की शहादत की याद में तथा वर्ष के दौरान ड्यूटी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।
सन् 1961 के बाद से 31 हजार 895 पुलिसकर्मी राष्ट्र की सुरक्षा और समाज की सेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं। वर्ष के दौरान (1 सितंबर 2012 से 31 अगस्त 2013 तक) देशभर में अपनी ड्यूटी का पालन करते हुए 579 पुलिस कर्मियों ने अपने जीवन का बलिदान किया।