स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 24 October 2013 09:39:13 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, अखिल भारतीय स्नातकोत्तर चिकित्सा प्रवेश परीक्षा (एआईपीजीएमईई) प्रवेश के लिए संचालित करेगा। आंध्र प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों, संस्थानों में एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (2014 सत्र) में अखिल भारतीय 50 प्रतिशत कोटा दिया गया है।
हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली विश्वविद्यालय, एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपने नियंत्रण के विश्वविद्यालयों में एआईपीजीएमईई-2014 के परिणामों का उपयोग करेंगे। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के तहत संस्थानों में भी एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए भी एआईपीजीएमईई-2014 के परिणामों का उपयोग किया जाएगा।
एआईपीजीएमईई-2014 कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होगा, जिसे राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड 25 नवंबर और 6 दिसंबर 2013 के दौरान देश के 38 शहरों में 70 टेस्ट केंद्रों पर आयोजित करेगा। चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए एआईपीजीएमईई-2014 को ब्यौरा वेबसाइट nbe.gov.in पर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 13 नवंबर 2013 है।