स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 25 October 2013 09:53:03 AM
नई दिल्ली। मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल अगस्त महीने के अंत तक लगभग 100.20 मिलियन उपभोक्ताओं ने विभिन्न सेवा प्रदाताओं को मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए अनुरोध-पत्र दाखिल कराये। एमएनपी मंडल-1 ( उत्तरी और पश्चिमी भारत) में सबसे ज्यादा (लगभग 9.85 मिलियन) अनुरोध राजस्थान से प्राप्त हुए। इसके बाद गुजरात से (लगभग 8.67 मिलियन) अनुरोध मिले। एमएनपी मंडल-2 (दक्षिणी और पूर्वी भारत) में सबसे ज्यादा (लगभग 11.65 मिलियन) अनुरोध कर्नाटक से जबकि आंध्र प्रदेश से (लगभग 9.08 मिलियन) अनुरोध प्राप्त हुए। अगस्त 2013 में एमएनपी के लिए अनुरोध करने वाले उपभोक्ताओं की कुल संख्या 2.37 मिलियन रही।