स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 26 October 2013 09:32:02 AM
नई दिल्ली। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार देश के कई भागों में रबी फसल की बुआई की शुरूआत हो गयी है। पिछले साल के 5.98 लाख हेक्टेयर की तुलना में अब तक रबी फसल के दौरान 8.8 लाख हेक्टेयर में दलहन की पैदावार की गयी। इस साल 81 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ना उगाया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ना लगाया गया था।
इस वर्ष तिलहन का उत्पादन 2.63 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि पिछले वर्ष इसका उत्पादन 8.51 लाख हेक्टेयर था। ऐसी रिपोर्टें हैं कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल सरसों और रैप्सीड की बुआई में देरी होगी। देश के कुछ भागों में चावल के अलावा खरीफ फसल समाप्त हो चुकी है। आज खरीफ फसल में चावल की पैदावार 383.57 लाख हेक्टेयर दर्ज की गयी, जो कि गत वर्ष 25 अक्तूबर को 374.73 लाख हेक्टेयर थी।