स्वतंत्र आवाज़
word map

नई प्‍याज आई, कीमतें जल्‍दी होंग‌ी कम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 October 2013 09:34:53 AM

onion

नई दिल्‍ली। उपभोक्‍ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस ने कहा है कि नई फसल की आवक और आयातित स्‍टॉक के आने से अगले दस दिनों में प्‍याज की कीमतों में कमी आने की संभावना है। उन्‍होंने कहा कि नैफेड ने प्‍याज आयात करने के लिए निविदाएं मांगी हैं। आयातित स्‍टॉक अगले सप्‍ताह तक आ जाएगा। नई दिल्‍ली में भंडारण विकास और नियामक प्राधिकरण (डब्‍ल्‍यू डी आर ए) के स्‍थापना दिवस समारोह में प्रोफेसर थॉमस ने कहा कि उन्‍होंने महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान और कर्नाटक सरकारों से प्‍याज की आपूर्ति स्थिति के बारे में विचार-विमर्श किया है और जल्‍दी ही प्‍याज की आवक से स्थिति में सुधार होगा।
अच्‍छी फसल होने के बावजूद प्‍याज की कीमतों में वृद्धि पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकारों को जमाखोरों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं, भविष्‍य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार प्‍याज की कम पैदावार में भी इसकी पर्याप्‍त भंडारण सुविधा की रणनीति बनाने के लिए रूपरेखा बनाएगी। डब्‍ल्‍यू डी आर ए के अध्‍यक्ष दिनेश राय ने सूचित किया कि डब्‍ल्‍यू डी आर ए ने क्रय-विक्रय भंडारण प्राप्ति प्रणाली के तहत प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को एकीकृत करने की पहल की है, जिससे कि इस योजना का लाभ लघु और सीमांत किसानों को भी मिल सके।
प्रोफेसर केवी थॉमस ने आज भंडारण क्षेत्र में अच्‍छे कार्य-निष्‍पादन के लिए 8 किसानों, 19 भंडारण प्रबंधकों और 6 बैंकों को पुरस्‍कार प्रदान किए। कृषक श्रेणी में सबसे ज्‍यादा पुरस्‍कार मध्‍य प्रदेश ने प्राप्‍त किए, जबकि केंद्रीय भंडारण निगम-सीडब्‍ल्‍यूसी श्रेणी में पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वालों में कोच्चि क्षेत्र पहले स्‍थान पर रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई-पीएसयू श्रेणी में पंजाब नेशनल बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और कॉरपोरेशन बैंक ने पुरस्‍कार हासिल किए। निजी क्षेत्र के बैंकों की श्रेणी में पुरस्‍कार पाने वालों में स्‍टैंडर्ड चार्टर्ड, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]