स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 31 October 2013 09:25:02 AM
नई दिल्ली। सुभाष गोस्वामी आईपीएस (एएम : 77) को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। सुभाष गोस्वामी इस समय सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। सुभाष गोस्वामी का कार्यकाल उनके पद संभालने की तिथि से लेकर उनके अवकाश प्राप्त करने की तिथि (31 दिसम्बर 2014) या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, प्रभावी होगा।