स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 1 November 2013 10:45:09 AM
मुंबई। वैश्विक व्यावसायिक सूचना, ज्ञान और दृष्टिकोण उपलब्ध कराने वाली विश्व की शीर्ष कंपनी 'दून और ब्रॉडस्ट्रीट' ने आसाधारण प्रदर्शन के लिए रेल मंत्रालय के तहत निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड को 'दून एंड ब्रॉडस्ट्रीट इंफ्रा आवार्ड 2013' देने की घोषणा की।
इरकॉन के चैयरमेन और प्रबंध निदेशक मोहन तिवारी ने 29 अक्टूबर 2013 को मुंबई के आईटीसी मराठा में एक समारोह में यह आवार्ड प्राप्त किए। दून और ब्रॉडस्ट्रीट ने अपने प्रमुख प्रकाशन इंडियाज लिडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनीज 2013 के छठे संस्करण को भी इस अवसर पर जारी किया।
पिछले पांच वर्ष के दौरान इरकॉन ने शानदार उपलब्धियां और अतुलनीय वृद्धि दर्ज की है, जिसकी किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र अथवा निजी क्षेत्र की कंपनी से तुलना नहीं की जा सकती है। जम्मू कश्मीर में इरकॉन की काजीगुंड-बनिहाल संपर्क परियोजना सर्वोत्तम परियोजना के रूप में चुनी गई, इसके लिए उसे यह आवार्ड दिया गया है।